Searching...
Tuesday, 29 December 2015

#Bestof2015: कुछ कुछ होता है पार्ट 2, ऐश बेस्ट...सलमान को REST!


[फीचर] 2015 अब खत्म है और 2016 की शुरूआत धमाकेदार होने वाली है लेकिन अब जब साल खत्म हो चुका है तो हमने सोचा कि साल की सबसे अच्छी वाली गुड न्यूज़ तो आप तक पहुंचा दी जाए।

इस साल बॉलीवुड में कुछ चीज़ें अच्छी हुईँ और कुछ वाकई काफी बुरी। बुरी बातों को जाने देते हैं लेकिन जो अच्छी यादें हैं उन्हें एक बार रिवाइंड करके ताज़ा कर लेना चाहिए क्योंकि बॉलीवुड में इस साल कुछ मूमेंट्स आए जो फैन्स को और खासकर बॉलीवुड को काफी खुश कर गए।
 दो लोगों के लिए ये साल धमाकेदार रहा - दीपिका पादुकोण और सलमान खान। वहीं प्रियंका चोपड़ा, शाहरूख खान और ऐश्वर्या राय ने समय समय पर फैन्स को खुशी बांटी।

  रणबीर कपूर के लिए ये साल इतना दिलचस्प रहा कि पूछिए ही मत। वहीं इंटरनेशनल लेवेल पर भी इस साल बॉलीवुड छाया रहा। तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर धूम धड़ाका होता रहा। जानिए इस साल की सबसे अच्छी खबरें , बेस्ट ऑफ 2015 - 




0 comments: