मुंबई: 27 दिसंबर को बॉलीवुड सुपरस्टार 50 साल के होने जा रहे हैं। वैसे, बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान ने वैसे तो अपने फैन्स को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन उनके फैन्स शायद यह बात नहीं जानते होंगे कि सल्लू मियां ने कुछ ऐसी फिल्में ठुकराई भी हैं, जिन्होंने बाद में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इन फिल्मों में शाहरुख, आमिर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं।
इनमें एक है बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'। खास बात यह कि सलमान द्वारा ठुकराई ज्यादातर फिल्में उनके कॉम्पिटीटर कहे जाने वाले शाहरुख खान ने कीं। खैर, वजह जो भी रही हो लेकिन ये फिल्में बॉलीवुड ही नहीं वर्ल्डवाइड भी खूब हिट हुईं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
यशराज बैनर की 2005 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया..' में राज मल्होत्रा (शाहरुख़ खान) का रोल पहले सलमान को ऑफर किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से सल्लू मियां ने यह फिल्म करने से मना कर दिया। बाद में यह रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ और इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
0 comments:
Post a Comment