Searching...
Thursday, 17 December 2015

'मैं सलमान खान के साथ फिल्म करना चाहती हूं'



गपशप] यह कहना है 'बाजीराव मस्तानी' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का। जी हां, दीपिका ने हाल ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान बयान दिया कि वे सलमान खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं। लेकिन सही समय और सही स्क्रिप्ट के साथ

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से अनुष्का, प्रियंका, सोनाक्षी, परिणीति.. सभी का नाम जुड़ चुका है। लेकिन सबसे पहले इस लिस्ट में शामिल हुईं थीं दीपिका पादुकोण। हाल ही में जब दीपिका बिग बॉस में दिखी थीं, तो अफवाह उड़ी कि ये एक तरह का टेस्ट था, यह देखने के लिए कि दीपिका- सलमान साथ में कैसे दिखते हैं।


हालांकि दीपिका ने इन बातों को सिरे से नकार। उन्होंने कहा कि सुल्तान मेरी फिल्म है ही नहीं, मैं उसमें नहीं हूं। दीपिका ने कहा कि, बिग बॉस में सलमान के साथ उन्होंने काफी मस्ती की। वहां से आने के बाद उन्हें कई निर्देशकों ने मैसेज किया कि दीपिका को सलमान के साथ एक फिल्म तो करनी ही चाहिए। बहरहाल, सुल्तान में दीपिका की एंट्री नहीं हो पाई। लेकिन उम्मीद करते हैं सलमान की आने वाली फिल्मों ये जोड़ी बन जाए।

0 comments: