फिल्में अच्छी हों तो अच्छा है पर फिल्में अगर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धमाका करें तो शानदार होती हैं। इस हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी ऐसी ही शानदार है। बाजीराव मस्तानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, दिलवाले की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग ज़बर्दस्त रही है
दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को 2015 के कुछ शानदार पल दिए हैं। एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाकर प्रेम रतन धन पायो तो सबकी फेवरिट हो ही चुकी है। हेट स्टोरी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने भी लोगों को काफी पार्टी करने का मौका दिया है।
लेकिन एक बात किसी की ध्यान में नहीं गई और वो ये कि अगर देखा जाए तो बाजीराव मस्तानी ने दिलवाले को हराया। दिलवाले तो पहले से ही सुपरस्टार फिल्म थी, हालांकि फिल्म की ओपनिंग उस हिसाब से फीकी रही। वहीं बाजीराव मस्तानी की स्टार वैल्यू कभी नहीं थी लेकिन फिर भी फिल्म ने धमाका कर दिया।
कुल मिलाकर 2015 में बॉक्स ऑफिस की क्लोज़िंग भी शानदार तरीके से होने वाली है। जानिए इस हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट -
0 comments:
Post a Comment