Searching...
Monday, 4 January 2016

ALERT: 'सुल्तान' से होगी इनकी एंट्री.. Hint: सलमान खान के बेहद करीबी

[बॉलीवुड न्यूज] सलमान खान ने बॉलीवुड में कई सितारों की एंट्री कराई है। सूरज पंचोली से लेकर कैटरीना कैफ और हिमेश रेशमिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

 जो आज तक अपने करियर के लिए दबंग खान को ही क्रेडिट देते हैं। बहरहाल, सुल्तान इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। और इसी फिल्म के साथ सलमान खान एक और करीबी को इंडस्ट्री के सामने लाना चाहते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान खान के बॉडीगॉर्ड शेरा के बेटे की।

यह तो हम जानते हैं कि सलमान अपने बॉडीगॉर्ड शेरा को बहुत मानते हैं। उन्होंने इस बात की प्रॉमिस भी की थी कि वे शेरा के बेटे को लांच करेंगे। फिर क्या था.. अब वक्त आ गया है वादा पूरा करने का।

बता देते हैं शेरा के बेटे सुल्तान में एसिसटेंट डाइरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। अब वे भी सुल्तान की टीम में शामिल हो चुके हैं। हम्मम.. क्या पता, एक दो फिल्मों के बाद वे बतौर एक्टर भी हमारे सामने आ जाएं।

यहां देखते हैं किन किन सितारों का करियर जुड़ा है सलमान खान के साथ-




0 comments: