Searching...
Saturday, 2 January 2016

सेक्स द्वारा फिल्म बिकती है : राधिका

मुंबई। हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हंटर' लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे कहती है कि


फिल्मों में सेक्स एक बिकाऊ विषय है। हालांकि समाज में यह एक वर्जित विषय है लेकिन फिर भी सेक्स में फिल्म को बिकाऊ बनाने की क्षमता होती है। राधिका ने कहा, सेक्स बिकाऊ भी है और वर्जित भी है, इसलिए हमारे देश में इसे लेकर अजीब-सी स्थिति है, लेकिन मुझे लगता है कि सेक्स इसलिए बिकाऊ है, क्योंकि यह वर्जित है।
जल्द ही राधिका आपटे फिल्म 'हंटर' में नजर आएंगी। यह फिल्म एक यौनासक्त इंसान के बारे में है।  फिल्म 'हंटर' की बात करे तो राधिका का कहना है कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर से ऐसा लगता है कि यह एक वयस्क हास्य फिल्म है, लेकिन यह और भी कुछ है। उन्होंने कहा, यह एक प्रेम कहानी है और सामान्य फिल्म है। फिल्म 'हंटर' में गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिका निभाई है।
राधिका ने हालिया प्रदर्शित 'बदलापुर' में भी काम किया था और उनका काम काफी सराहा गया था।

0 comments: