Searching...
Tuesday, 5 January 2016

BOX OFFICE : दिलवाले हिट हुई या फ्लॉप?


सपने में भी अपने आपको किंग खान कहने वाले शाहरुख ने सोचा नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस की शतरंज पर वे अपने से कई गुना कमजोर मोहरे रणवीर सिंह से मात खा जाएंगे। 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज डेट पर अपनी फिल्म 'दिलवाले' को सामने लाकर शाहरुख ने सोचा था कि बाजीराव घबरा कर आगे बढ़ जाएगा, लेकिन बाजीराव तो लड़ने के लिए तैयार हो गया।

शाहरुख फिर भी आश्वस्त थे, लेकिन बाजी उलट गई। दनादन सफल फिल्म बनाने वाले रोहित की यह फिल्म बहुत ही कमजोर थी और साथ में बड़बोले शाहरुख ने ऐसा कुछ बोल दिया जो लोगों को बुरा लगा। लोगों ने बहिष्कार किया और शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी।

160 करोड़ की लागत से तैयार इस फिल्म के जरिये शाहरुख ने 75 से 100 करोड़ रुपये तक कमा लिए हैं, लेकिन उन वितरकों को घाटा हुआ है जो शाहरुख से फिल्म इस उम्मीद से खरीद कर लाए थे कि रोहित-शाहरुख का 'चेन्नई एक्सप्रेस' वाला जादू फिर चल जाएगा।

सफल फिल्म तो उसी को कहा जाता है जिससे जुड़े सभी लोग पैसा कमाएं। कोई भी घाटे में नहीं रहे। 'दिलवाले' के कुछ वितरक घाटे में हैं। दूसरी ओर फिल्म शाहरुख के स्टारडम के ‍मुताबिक भी व्यवसाय नहीं कर पाई। इस‍ लिहाज से स्पष्ट है कि 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है। 

0 comments: