Searching...
Wednesday, 20 January 2016

WEIRD: जग्गा जासूस के सेट पर आए रणबीर - कैट और हो गया तमाशा..


रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने सारी अफवाहों को दरकिनार करते हुए जग्गा जासूस की शूटिंग शुरू की। हालांकि उन्हें फिल्म की शूटिंग मोरक्को में करनी थी लेकिन एक सीन के लिए अनुराग बसु को लगा कि वापस शूटिंग होनी चाहिए...क्योंकि वो मास्टरपीस बना रहे हैं। खैर, रणबीर और कैटरीना शूट पर पहुंचे और एक दूसरे से जितना दूर हो सकते थे उतना दूर रहे। फिल्म पूरी करना उनकी मजबूरी है क्योंकि दोनों का ही करियर कुछ खास नहीं चल रहा है।

बहरहाल, शूट पर उनके पहुंचते ही बाकी लोगों को काफी अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि दोनों अपनी अपनी वैनिटी वैन में बैठे रहे और केवल सीन देने बाहर आए।

जबकि पहले दोनों एक ही वैनिटी वैन इस्तेमाल करते थे अब दोनों अलग अलग थे। वहीं दूसरी तरफ दोनों के स्टाफ को भी बांटना पड़ा। दोनों ने खाना भी अपनी अपनी वैन में ही खाया। लेकिन सीन किसी तरह पूरा कर लिया गया।

अब आगे मोरक्को में क्या होगा पता नहीं पर बॉलीवुड के कई ब्रेकअप ऐसे थे जिन्होंने कई फिल्मों का बंटाधार किया है -


0 comments: