[बॉलीवुड समाचार] ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों की डीटेल्स आ चुकी हैं और ये धमाकेदार हैं। हाल ही में खबर थी कि धूम 4 की तैयारी ज़ोरों पर है। लेकिन उसके साथ ही यशराज फिल्म्स के साथ ऋतिक की ठग की चर्चा थी।
ठग का पता नहीं लेकिन धूम 4 के पहले ऋतिक रोशन यशराज फिल्म्स की एक और फिल्म करने जा रहे हैं और इसके बारे में किसी को कुछ पता ना चले इसके लिए सबसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया जा चुका है।
यानि कि अगर फिल्म के बारे में किसी को कुछ पता चला तो सबको हर्जाना भरना पड़ेगा। लेकिन फिल्म की एक डीटेल लीक हुई है कि फिल्म धूम 4 से पहले बनेगी और पीरियड ड्रामा होगी।
यानि कि ऋतिक रोशन की पीरियड ड्रामा हैट्रिक लग चुकी। जोधा अकबर और मोहनजोदड़ो के बाद ये उनकी तीसरी पीरियड ड्रामा होगी। अब देखना ये है कि फिल्म का सब्जेक्ट क्यो होगा।
लेकिन उससे भी ज़रूरी है फिल्म में ऋतिक का बने रहना क्योंकि हाल ही में ऋतिक 10 फिल्मों को हां कर के भी उनसे बाहर जा चुके हैं
कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ऋतिक रोशन कबीर खान के साथ फिल्म पर बात कर रहे हैं और अभी कुछ फाइनल नहीं है। लेकिन वो खुद को स्क्रीन पर किसी के साथ रिपीट नहीं करना चाहते इसलिए अगर कैट आईं तो ऋतिक छोड़ सकते हैं ये प्रोजेक्ट।
0 comments:
Post a Comment