हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ब्रेक अप की खबरों से गपशप गली में काफी चहल पहल थी लेकिन अब कुछ लोगों ने नाम ना लेेने की शर्त पर सही बात सामने रखी है।
दरअसल, विराट - अनुष्का ने एक छुट्टी प्लान की थी जिसके लिए उन्होंने आगामी श्रीलंका सीरीज़ को भी ना कहा। लेकिन इससे पहले कि छुट्टियां शुरू होती, अनुष्का ने सुलतान साइन कर ली और अपना शे़ड्यूल फिल्म को दे दिया।
बस इसी बात को लेकर दोनों में हुआ है एक क्यूट सा झगड़ा जो हर कपल में होता है। और अब जब अनुष्का सुलतान की आउटडोर शूट पर निकलने वाली हैं, विराट उनसे मिलकर उनके साथ थोड़ा वक्त बिताएंगे और सब नॉर्मल हो जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबर थी कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच बातचीत बिल्कुल बंद है और इसकी वजह है शादी! विराट को शादी करनी है और अनुष्का को नहीं करनी है।
बेसिकली अनुष्का शर्मा की दिक्कत थी कमिटमेंट। और केवल उनकी ही नहीं बॉलीवुड के आधा दर्जन स्टार्स की प्रॉब्लम यही कमिटमेंट ही है
0 comments:
Post a Comment