गोलमाल 4 रोहित शेट्टी ने गोलमाल 4 पर काम शुरू कर दिया है और फिल्म 2017 में रिलीज़ होगी। फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर चली जाएगी और इसके बाद अजय देवगन का कॉमेडी अवतार दर्शकों को लोटपोट करेगा।
[बॉलीवुड समाचार] रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी है ही इतनी धमाकेदार कि रिकॉर्ड अपने आप बन ही जाते हैं। दरअसल, रोहित शेट्टी अपनी कॉमेडी सीरीज़ का चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं यानि कि गोलमाल।और अभी तक बॉलीवुड में किसी भी फिल्म ने चार सक्सेसफुल पार्ट नहीं दिए हैं। लेकिन गोलमाल 4 ये रिकॉर्ड अपने नाम कर ही ले जाएगी, इसका हमें पूरा विश्वास है।
दरअसल, दिलवाले के बाद काफी खबरें उड़ीं कि सारे एक्टर इस फिल्म को कर के पछता रहे हैं। फिल्म के प्लॉट से दरअसल मुख्य चीज़ गायब थी और वो थी रोहित शेट्टी की कॉमेडी।
खैर, यही कारण है कि अब रोहित शेट्टी अपने बेस्ट फॉर्म में बेस्ट एक्टर के साथ कमबैक कर रहे हैं। वैसे भी उनकी और अजय देवगन की जोड़ी हमेशा से ही सुपरहिट रही है।
हालांकि वो दुविधा में थे कि सिंघम 3 या गोलमाल 4 किस पर काम शुरू किया जाए लेकिन अब वो तय कर चुके हैं कि गोलमाल 4 का धमाका फाइनल है -
0 comments:
Post a Comment