जी हां, 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान की को- एक्ट्रेस रहीं सोनम कपूर ने यह बयान दिया है कि सलमान खान उनके फेवरिट को-स्टार हैं।
क्योंकि वो गजब के हॉट हैं। हाल ही में फिल्म 'नीरजा' के प्रमोशन के दौरान सोनम कपूर ने ऐसा कहा। सोनम फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कॉलेज गईं थीं, जहां उनके पूछा गया कि उनके फेवरिट को-स्टार कौन हैं। तो सोनम ने बिना एक सेकेंड रूके सीधे सलमान खान का नाम लिया। हालांकि दोनों के बीच लगभग 20 सालों का अंतर है, लेकिन प्रेम रतन धन पायो में इनकी जोड़ी को फैंस ने पसंद किया था।
फिलहाल, सोनम कपूर हमें फिल्म नीरजा में दिखाई देंगी। यह फिल्म नीरजा भनोत की जिंदगी पर आधारित है। नीरजा भनौत 1986 के भारत - कराची प्लेन हाईजैक में पैसेंजर की जान बचाते हुए शहीद हो गई थीं और उन्हें भारत- पाकिस्तान और अमरीका ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था।
खैर, जहां तक सलमान के साथ काम करने की बात है तो इस साल तो नहीं लेकिन आने वाले सालों में सलमान की काफी फिल्में आने वाली हैं। लिहाजा, हो सकता है सोनम की यह बात सुनकर फिर से कोई निर्देशक उन्हें सलमान के अपोजिट कास्ट कर ले।
0 comments:
Post a Comment