Searching...
Wednesday, 10 February 2016

कपूर एंड सन्स #Trailer में नए शाहरूख - काजोल - सलमान!

करण जौहर ने जब से अपनी फिल्म कपूर एंड सन्स के पोस्टर रिलीज़ किए हैं तब से फैन्स इस फिल्म को लेकर एक्साईटेड हैं।

और अब जब फिल्म का ट्रेलर आने वाला है तो ज़ाहिर सी बात है कि फिल्म में क्या क्या दिखना चाहिए इसकी लिस्ट सब अपने मन में बना रहे हैं।

वैसे भी फिल्म की स्टार कास्ट इतनी तगड़ी है कि लोग चाहे भी ना तो भी इसके बारे में सोचना बंद नहीं करेंगे। कपूर एंड सन्स 22 मार्च को रिलीज़ हो रही है और फिल्म को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं।

 फिल्म की मुख्य कास्ट है आलिया भट्ट, फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा। वहीं फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट है ऋषि कपूर, रजत कपूर और रत्ना पाठक शाह।

पोस्टर देखकर करण जौहर की कुछ कुछ होता है की भी याद आएगी। क्योंकि आलिया, फवाद और सिड नए शाहरूख  - काजोल - सलमान लग रहे हैं।


0 comments: