Searching...
Sunday, 27 March 2016

भारत-बांग्लादेश के मैच में बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख़ करेंगे कमेंट्री

वैसे ये मैच तो बेंगलुरु में खेला जाएगा लेकिन मुंबई के स्टूडियो में बैठकर बादशाह खान कमेंट्री करेंगे साथ ही आने वाली फिल्म 'फैन' का प्रोमोशन भी किया जाएगा|


आज अभिनेता शाहरुख खान टी 20 वर्ल्ड कप के भारत-बांग्लादेश के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे|

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की खबर के अनुसार 23 मार्च को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान शाहरुख खान कमेंटेटर बॉक्स में कपिल देव और पाकिस्तान के शोएब अख्तर के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे|

वैसे ये मैच तो बेंगलुरु में खेला जाएगा लेकिन मुंबई के स्टूडियो में बैठकर बादशाह खान कमेंट्री करेंगे साथ ही आने वाली फिल्म ‘फैन‘ का प्रोमोशन भी किया जाएगा|

वैसे शाहरुख ने कुछ समय पहले जब भारत-पाकिस्तान का मैच मिस किया था तो ट्विटर पर लिखा, ‘ईडन की मस्ती और मैच मिस किया, दुबई में काम खत्म करके अभी हाइलाइट्स देखा लेकिन इंशाअल्लाह भारत को फाइनल में जीतते हुए ग्राउंड में जरूर देखूंगा|

0 comments: