Searching...
Saturday, 20 August 2016

अमेरिका में अभिनेत्री नरगिस फाखरी से छह लाख रुपये की ठगी


मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में उनके क्रेडिट कार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर करीब छह लाख रुपये का चूना लगाया गया है। अभिनेत्री ने इस बारे में सोमवार देर रात जुहू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
जुहू थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका में अभिनेत्री के क्रेडिट कार्ड से करीब 14 ट्रांजेक्शन के जरिए छह लाख रूपये से ज्यादा का चूना लगाया गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय फखरी मुंबई में थीं। अधिकारी ने बताया कि कार्ड का इस्तेमाल धन निकालने में किया गया न कि खरीदारी जैसे दूसरे कामों में। उन्होंने कहा कि फर्जी ट्रांजैक्शन को लेकर संबंधित बैंक के ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चार घंटे से ज्यादा समय तक ट्रांजैक्शन जारी रहने के बावजूद बैंक ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।