Searching...
Tuesday, 29 December 2015

'मस्तीजादे' वयस्क हास्य फिल्म : सनी लियोन


बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'मस्तीजादे' सेक्स कॉमेडी नहीं, बल्कि वयस्क हास्य फिल्म है। सनी लियोनी ने कहा `मैं यह बात हर किसी से कहना चाहती हूं कि 'मस्तीजादे' सेक्स कॉमेडी नहीं, बल्कि एक वयस्क हास्य फिल्म है।

जहां तक सेंसर बोर्ड की बात है, वह अपना काम कर रहा है। हमारा काम सीमाओं को लांघकर कुछ अलग करना है।` उन्होंने कहा, `हमारा देश इस तरह की चीजों को देखने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भले ही यह वयस्क हास्य फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी काफी अच्छी है। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

0 comments: