Searching...
Tuesday, 29 December 2015

कृति को नहीं ऑफर हुई सलमान की 'सुल्तान'

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म 'दिलवाले
' में अपने काम की सराहना पा रही एक्ट्रेस कृति सेनन का कहना है कि उन्हें सलमान खान स्टारर 'सुल्तान' ऑफर नहीं हुई है।

जबरदस्त चर्चा थी कि कृति 'सुल्तान' साइन करने से हिचकिचा रही थी क्योंकि तब उन्हें यशराज फिल्म्स टैलेंट के रूप में साइन करना होगा। हालांकि कृति ने इन खबरों को अपने टि्वटर के जरिए स्पष्ट कर दिया है।

उन्होंने लिखा 'मैं फिर साफ करना चाहती हूं कि मुझे 'सुल्तान" ऑफर नहीं हुई है। इसलिए यशराज का किसी भी तरह की कंडिशन लागू करने का सवाल ही नहीं उठता।'

अली अब्बार जफर की यह फिल्म करजत में शूट हुई है और एक पहलवान के किरदार पर आधारित है। वैसे 'यश राज फिल्म्स' ने भी गुरूवार को साफ कर दिया कि उन्होंने न तो कृति को फिल्म ऑफर की और ना ही उनसे किसी कॉन्ट्रेक्ट को लेकर बात हुई।

0 comments: