Searching...
Thursday, 17 December 2015

BOX OFFICE कुंडली: 'दिलवाले' शाहरूख तोड़ेंगे सलमान का 2015 रिकॉर्ड!


[बॉक्स ऑफिस] शाहरूख खान स्टारर दिलवाले 18 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने के लिए तैयार है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में काजोल, कृति सैनन और वरूण धवन को साथ में देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित  हैं और एडवांस बुकिंग का हाल ये है कि पहला दिन कई जगह हाउसफुल हो चुका है।

फिल्म बाजीराव मस्तानी के साथ क्लैश हो रही है पर हमने आपको कारण बताए हैं कि बाजीराव मस्तानी से पहले क्यों देखिए दिलवाले। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की ज़बर्दस्त टक्कर लग रही है। ट्रेड पंडितों की मानें तो दोनों फिल्में मिलकर बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने की क्षमता रखती हैं।


शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले में सब कुछ दिख रहा है - एक्शन, इमोशन, ड्रामा, कॉमेडी और रोहित शेट्टी इफेक्ट। और रोहित शेट्टी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड परफेक्ट रहा है। तो जानिए दिलवाले का बॉक्स ऑफिस हाल ट्रेड पंडितों की कुंडली के हिसाब से -

0 comments: