Searching...
Thursday, 17 December 2015

बॉक्स ऑफिस PREDICTION: 'बाजीराव मस्तानी' की शानदार ओपनिंग!


[बॉक्स ऑफिस] संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा स्टारर यह फिल्म महीनों से सुर्खियां बटोर रही है और हर प्रमोशन के साथ दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही है। 


फिल्म में रणवीर बाजीराव, दीपिका मस्तानी, जबकि प्रियंका काशीबाई के किरदार में दिखेंगे। अब तक ट्रेलर और गानों को देखकर हम कह सकते हैं कि संजय लीला भंसाली ने अपनी सभी फिल्मों की तरह इसे भी ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दिलवाले vs बाजीराव मस्तानी: इस रेस में शाहरूख खान काफी आगे! हालांकि फिल्म का ट्रेलर लोगों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सका, लेकिन फिल्म की कहानी और गानों के लिए लोग क्रेजी हो चुके हैं। रणवीर- दीपिका की दमदार जोड़ी भी फिल्म की USP है।

लेकिन फिल्म के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकती है रोहित शेट्टी की 'दिलवाले'। इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो 'बाजीराव मस्तानी' की ओपनिंग एवरेज हो सकती है, लेकिन सिंगल थियेटर्स में अच्छी ओपनिंग होगी। फिल्म की कुल बजट है 120 करोड़, लेकिन काफी कम उम्मीद है कि पहले वीकेंड में फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी।

0 comments: