Searching...
Monday, 18 January 2016

SCOOP: सलमान की प्रॉब्लम - एक नहीं दो कैटरीना...दोनों को रहना है साथ!


[बॉलीवुड समाचार] सलमान खान की प्रॉब्लम काफी ज़्यादा बढ़ने वाली हैं। क्योंकि उनकी दिक्कत एक नहीं दो दो कैट हैं और दोनों को ही उनके साथ ही रहना है। कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद से(जो कि दो दिन पहले हुआ) दो बार सलमान के साथ दिख चुकी हैं। वहीं दूसरी दिक्कत हैं ज़रीन खान।


हाल ही में सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर सलमान खान की जय हो को स्टार डेज़ी शाह से काफी लड़ चुकी हैं क्योंकि उन्हें डेज़ी और सलमान की नज़दीकियां बिल्कुल पसंद नहीं थीं। ये अलग बात है कि सलमान खान ने लूलिया को काफी अलग अंदाज़ में मना ही लिया।


बात यहां तक है कि ज़रीन खान के बारे में फिल्मफेयर को कुछ खुलासे करने पड़े जो उनकी इमेज के लिए तो कतई अच्छे नहीं थे। हालांकि हर कहानी के दो पहलू होते हैं और ज़रीन - सलमान के इस किस्से के भी दो वर्जन हैं -







0 comments: