बता दें, शाहरूख खान ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' के डिस्ट्रिब्यूटर्स को 50 प्रतिशत की राशि लौटा दी है। दिलवाले की बुरी बॉक्स ऑफिस कमाई के लिए उन्होंने सारी जिम्मेदारी खुद के ऊपर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने भी इस खबर की पुष्टि की है और ट्विटर पर लिखा कि शाहरूख ने कुछ ऐसा किया, जो काफी कम सितारे कर पाते हैं। उन्होंने डिस्ट्रिब्यूटर्स को 50 प्रतिशत की राशि लौटा दी है।
बहरहाल, शाहरूख खान से पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी तमाशा के फ्लॉप होने पर प्रोड्यूर्स को 15 करोड़ की राशि लौटा दी थी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं किया था।
शाहरूख खान के इस कदम की सबकी तारीफ की है। ट्रेड एनालिस्ट कुमार मोहन ने लिखा है- फिल्म फ्लॉप होने पर हमेशा डिस्ट्रिब्यूटर्स ही नुकसान क्यों सहें.. यह शाहरूख की ओर से एक सराहनीय कदम है। उम्मीद है दूसरे भी इस कदम पर चलें।
खैर, भले ही दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई न की हो। लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि इस साल अपनी दोनों फिल्मों से शाहरूख फैंस को खुश कर देंगे।
0 comments:
Post a Comment