Searching...
Sunday, 7 February 2016

TOP News: अजय देवगन देंगे 'स्पेशल' सरप्राइज.. सलमान का जोरदार तमाचा!


बॉलीवुड में हर मिनट कुछ न कुछ नया होता है। यहां खबरें बनती भी हैं और बनाई भी जाती हैं। फिर आज तो पूरे सात दिन हो गए। तो हमारा फर्ज़ बनता है कि बॉलीवुड न्यूज़ की सारी डीटेल आप तक पहुंचाई जाए।

इस एक हफ्ते में बॉलीवुड में कुछ अच्छा हुआ और कुछ बुरा। इस हफ्ते शाहरूख खान ने इम्तियाज अली और आनंद एल राय की फिल्म की पुष्टि की है, जिससे फैंस उत्साहित हैं। वहीं, बॉलीवुड के खान परिवार के टूटने की खबरों ने हमें हैरान किया।

साथ ही साथ सलमान खान की फिल्म सुल्तान के सेट से भी कई तस्वीरें लीक हुई हैं। कहीं सलमान बॉडी बिल्डर के साथ दिख रहे हैं तो कहीं मिस इंडिया यूनिवर्स के साथ। बता दें, सलमान खान की सुल्तान का पहला गाना शूट हो चुका है और अफवाहों की मानें तो सुलतान के इस गाने में अनुष्का नहीं, बल्कि मिस इंडिया यूनिवर्स दिखने वाली हैं।


0 comments: